Monday, 4 August 2025

सिकल सेल, थैलेसीमिया और एनीमिया के उपचार के लिए नई योजना बनाई जाएगी स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन

 सिकल सेलथैलेसीमिया और एनीमिया के उपचार के लिए नई योजना बनाई जाएगी

स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीपालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति

 

नागपुर, 27 जुलाई – प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से हर तीन किलोमीटर पर स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। अगले चार वर्षों में महाराष्ट्र में देश की सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य व्यवस्था विकसित की जाएगी। इस दिशा में स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों की सहभागिता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आगामी समय में सिकल सेलथैलेसीमिया और एनीमिया जैसे गंभीर और महंगे इलाजों के लिए एक नई योजना बनाई जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यहां दी।

लष्करीबाग स्थित कमाल चौक पर स्व. भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था द्वारा संचालित स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अध्यक्षता मेंराज्य के राजस्व मंत्री एवं जिल्हा पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुलेसंस्था की अध्यक्ष कंचनताई गडकरी विशेष रूप से उपस्थित थीं।

विधानसभा सदस्य संदीप जोशीप्रवीण दटकेआशीष देशमुखबेंगलुरु स्थित महाबोधि सोसाइटी के महासचिव पूज्य भंते आनंद थेरानागपुर स्थित रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष राघवेंद्र स्वामीपूर्व मंत्री अॅड. सुलेखा कुंभारेराजेश लोयाविशाखापट्टनम स्थित AMTZ के प्रबंध निदेशक डॉ. जितेंद्र शर्मापूर्व महापौर दयाशंकर तिवारीपूर्व सांसद डॉ. विकास महात्मेपूर्व विधायक गिरीश व्यास और टेकचंद सावरकर समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा के साथ संवेदनशीलता भी उतनी ही जरूरी है। नितिनजी के पास सेवा और संवेदना दोनों ही गुण हैं। इसलिए उन्होंने अपनी माता के नाम से डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू कर गरीबों की सेवा का संकल्प लिया और उसे साकार भी किया। यह केंद्र स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगाऐसा विश्वास मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने इस अवसर पर व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi