Monday, 4 August 2025

डायग्नोस्टिक सेंटर व्यापार नहीं, सेवा का माध्यम है –

 डायग्नोस्टिक सेंटर व्यापार नहींसेवा का माध्यम है – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि समाज के वंचितों और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा करने का अंत्योदय का विचार पं. दीनदयाल उपाध्याय ने दिया था। उसी मार्ग पर मैं लगातार कार्य कर रहा हूं। राष्ट्र निर्माणसमाजसेवा और जनसेवा – यही राजनीति का सच्चा अर्थ है। अपने कार्यों के माध्यम से गरीबों का जीवन कैसे बदल सकता हैइस पर मैं विचार करता हूं। इसी प्रेरणा से और अनेक लोगों के सहयोग से स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना संभव हो पाई। जिस मां ने जन्म दियाउसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का यह अवसर मुझे मिला – इसका संतोष मुझे है। यह केंद्र व्यापार का नहींबल्कि सेवा का माध्यम है – यह बात भी उन्होंने विशेष रूप से कही।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi