Monday, 4 August 2025

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महामेट्रो) ने नागपुर शहर और महानगर क्षेत्र के लिए नई समग्र गतिशीलता योजना

 महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महामेट्रो) ने नागपुर शहर और महानगर क्षेत्र के लिए नई समग्र गतिशीलता योजना (CMP) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह योजना केंद्र सरकार के गृह व नगरविकास मंत्रालय (MoHUA) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार बनाई जा रही है। CMP एक दीर्घकालीन रणनीतिक दस्तावेज है जो नगरीय और माल परिवहन व्यवस्था को दिशा देता है और एकीकृतसमावेशी व सतत शहरी परिवहन प्रणाली के लिए आवश्यक निवेश को मार्गदर्शन प्रदान करता है।

नागपुर शहर के लिए पहली ऐसी योजना 2013 में नागपुर सुधार प्रन्यास (NIT) द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद जुलाई 2018 में महामेट्रो द्वारा नया सर्वेक्षण कर उसमें सुधार किया गया था। शहर के बढ़ते विस्तार को ध्यान में रखते हुए नई आवश्यकताओं और व्यापक जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभागीय आयुक्त नागपुर की अध्यक्षता में परामर्श बैठकें आयोजित की गई थीं। इन बैठकों में प्राप्त सुझावों के आधार पर यह नया समग्र गतिशीलता आराखड़ा तैयार किया गया है। इस योजना पर आज जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।

00000

 

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi