Monday, 4 August 2025

कोविड के बाद नागपुर महानगर का विस्तार तेज़ी से हुआ है। वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही

 कोविड के बाद नागपुर महानगर का विस्तार तेज़ी से हुआ है। वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। हर दिन सैकड़ों वाहन पंजीकृत हो रहे हैं। सड़कों की संख्या कम और वाहनों की संख्या अधिक होने से समस्याएं बढ़ रही हैं। हर दिशा में नए शहरी क्षेत्र बन रहे हैं। MIHAN क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रमिक आ रहे हैं, जिससे सार्वजनिक परिवहन पर दबाव बढ़ा है। इस कारण नई योजना के अंतर्गत कार्यों को तेजी से पूरा किया जाना आवश्यक है, ऐसा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा।


नागपुर महानगर के विकास के साथ-साथ ऊर्जा निर्माण के दो बड़े प्रोजेक्ट और कुछ खदानें – कोराडी, कामठी, कन्हान और खापरखेडा में स्थित हैं। इन क्षेत्रों में भी नागरिकों की संख्या में वृद्धि के कारण सड़क व्यवस्था अपर्याप्त हो गई है। राजस्व मंत्री और पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने निर्देश दिए कि सड़कों का चौड़ीकरण, नए मेट्रो स्टेशनों से रहवासी क्षेत्रों तक सड़क निर्माण, और औद्योगिक इकाइयों तक सशक्त परिवहन कनेक्टिविटी को इस योजना में शामिल किया जाए।


भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नागरिकों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने हेतु मोरा भवन और गणेशपेठ बस स्टैंड के विकास के साथ-साथ परसोडी, खैरी, वाडी, कापसी, कामठी जैसे स्थानों पर सार्वजनिक बस हब विकसित करने और मेट्रो से वंचित क्षेत्रों में पूर्ण बस सेवा उपलब्ध कराने पर जोर देने के निर्देश बैठक में दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi