Monday, 4 August 2025

नागपुर महानगर के बढ़ते विस्तार को आकार देने के लिए तीन चरणों में गतिशीलता योजना को साकार करेंगे"

 नागपुर महानगर के बढ़ते विस्तार को आकार देने के लिए तीन चरणों में

गतिशीलता योजना को साकार करेंगे"

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

·         परिवहन प्रणाली को मजबूत करने वाली इस योजना पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता से भी सुझाव देने का आग्रह

·         नागपुरवासियों के लिए सशक्त और सरल परिवहन व्यवस्था उपलब्ध होगी

·         करीब ₹25,567 करोड़ की प्रारूप योजना तैयार

 

नागपुर, 27 जुलाई:  नागपुर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन को सरल और सभी हिस्सों को जोड़ने वाली बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए – इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। वर्तमान में शहर में सड़कों की व्यवस्था अच्छी हैफिर भी यह अपर्याप्त साबित हो रही है क्योंकि वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है।

पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित फुटपाथसभी क्षेत्रों को जोड़ने वाली नई सड़कों का निर्माणजाम ग्रस्त चौराहों का चौड़ीकरणबस स्टॉप का निर्माणसार्वजनिक बस रूटों का नियोजनमेट्रो स्टेशनों से बसों की कनेक्टिविटी – इन सभी मूलभूत विकास कार्यों को लेकर एक समग्र गतिशीलता योजना (Comprehensive Mobility Plan) तैयार की गई है। इस लगभग ₹25,567 करोड़ की प्रारूप योजना को अधिक जनोन्मुखी और सक्षम बनाने हेतु जनता से भी राय जानने के निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए हैं।

इस समग्र गतिशीलता योजना को लेकर आज मेट्रो भवन में मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गईजिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीपालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळेवित्त व नियोजन राज्य मंत्री ॲड. आशिष जयस्वालसांसद श्यामकुमार बर्वेविधायक कृष्णा खोपडेप्रवीण दटकेसमीर मेघेचरणसिंह ठाकुरसंजय मेश्रामविभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरीपुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंगलमहा-मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डीकरनागपुर सुधार प्रन्यास के अध्यक्ष संजय मीणाजिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकरजिला परिषद के CEO विनायक महामुनीमहामेट्रो के निदेशक अनिल कुमार कोकाटेराजीव त्यागी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi