Friday, 14 February 2025

कामकाजी महिलाओं के लिए सरकारी छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अपील,pl share

 कामकाजी महिलाओं के लिए सरकारी छात्रावास में

प्रवेश हेतु आवेदन करने की अपील

 

मुंबई, 14 फरवरी: पिछड़े वर्ग की कामकाजी महिलाओं के लिए बोरिवली स्थित सरकारी छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस छात्रावास में वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश लेने हेतु आवेदन करने की अपील बोरिवली स्थित सरकारी छात्रावास के प्रबंधक द्वारा की गई है।

 

इस छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाली महिलाएं महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विमुक्त जातिभटक्या जातिअन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विशेष पिछड़ा वर्गया अनाथ श्रेणी से संबंधित होनी चाहिए। साथ हीआवेदक महिला की मासिक आय ₹30,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

अधिक जानकारी के लिएइच्छुक आवेदक सहायक आयुक्तसमाज कल्याण विभागमुंबई उपनगरप्रशासनिक भवनचौथा मंजिलआर. सी. रोडचेंबूरमुंबई-71 से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैंजैसा कि आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है।

0000

 

Appeal for Working Women to Apply

for Admission to Government Hostel

 

Mumbai, Feb 14: Admission to the government hostel in Borivali for working women from backward classes has begun. The hostel manager at Borivali has invited applications for admission for the year 2024-25.

 

Women applying for admission must be residents of Maharashtra and belong to categories such as Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST), Denotified Tribes, Nomadic Tribes, Other Backward Classes (OBC), Special Backward Classes, or Orphans. Additionally, the applicant’s monthly income should not exceed ₹30,000.

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi