*प्रेरणादायक व्यक्तित्व
*🙏
आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की बहन जो समस्त समाज के लिए एक मिसाल है। जहां हर पार्टी के नेता व घरवाले राजनीति में आ जाते हैं। हमारे पहाड़ में ऐसा नहीं है। योगी आदित्यनाथ जी की बहन शशि जी जो स्वयं अपना व अपने परिवार के लिए दिन रात मेहनत करती है उनका कहना है कि राजनीति में अगर हम भी आएंगे तो हम भी उन्हीं के तरह बन जाएंगे तो ये परिवारवाद हो जाएगा। हम नहीं चाहते और भाई (योगी आदित्यनाथ) का भी यही बोलना है कि अपना कमाओ और खाओ.... मेहनत करो।
*#आनन्द बल्लभ पांड़े*
No comments:
Post a Comment