जिस किसी को अपने ग्रामपंचायत में Cluster Development Project संचालित करके 300 लोगों को स्वंरोजगार दिलाना चाहते हैं अयेसे मिलकर सबसे पहले 5 लोग पढे-लिखे चुनो, वे अपने घर में सुक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए तैयार हो।
उन 5 लोगों को कहो अपने साथ 5-5 पढे-लिखे लोगों को जोड़लें जो उनके मनमें उद्योग और व्यापार स्थापित करने कि तीव्र ईच्छा होनी चाहिए।
अब सुची बनाओ, पहला कॉलम सीरीयल नंबर 1 से 30 का, दुसरा कॉलम हितग्राही का पुरा नाम, तीसरा कॉलम उम्र, चौथा कॉलम शिक्षा, पांचवा कॉलम जाति, छटवा कॉलम वॉटसॅप नंबर, सातवा कॉलम हस्ताक्षर का होना चाहिए। इतनी सुची 9423113365 इस वॉटसॅप पर भेजदो। सुची अप्रूवल हो जाने के बाद इन 30 हितग्राहीयों का आवेदन फार्म भरना है।
30 का 1 झुम मिटींग लेलो जिसमें उपरोक्त वॉटसॅप में लिंक भेज दो, मैं सभी 30 हितग्राहीयों से क्लस्टर संबंध में बात कर लेता हुं।
उन सभी 30 लोगों से अपने-अपने लिए 9-9 वही आवेदन फार्म भरवालो जिसमे सभी दस्तावेज जोडे होना चाहिए।
30 हितग्राहीयों को कहो कि अपने आवेदन को उपर रखो और 9 दुसरे आवेदनों को निचे रख कर 1 क्लीप वाला फाईल लेकर उसमें 30 फाईल लेकर प्रपोजल बनाने साथ लेकर *ऊईके शिल्पग्राम सालेकसा जि. गोंदिया महाराष्ट्र* 9146238815 पर फोन करो। आगे की जानकारी जैसा जैसा मैं बताऊंगा वैसा-वैसा करते जाना है। अगर आप तैयार हो तो आगे बोलो।
याद रहे 30 हितग्राहीयों को स्वयं के लिए 35% खर्च करने तैयार रहना अती आवश्यक है।
जिन 5 लोगों को आपने चुना है वे अपने घर में स्वरोजगार हेतु युनिट सुरू करने तैयार होना चाहिए। जैसे कच्चा माल, टुल-किट, पैकेजिंग और लेबलिंग के लिए लगनेवाला खर्च करने तैयार हो सके।
अगर कोई मशीन खरीदना पडे तो कम से कम 25% भरने तैयार रहना चाहिए। 75% अनुदान मिलेगा।
सभी 30 लोग आदिवासी ST के होनी चाहिए ।
यह मिनी क्लस्टर में 1 ही ग्रामपंचायत के लोग होना अनिवार्य है।
अगर आपको मेगाक्लस्टर के ओर बढना है तो नजदीक-नजदीक वाले 4 ग्रामपंचायतों को जोडा जा सकता है। यदि किसीको बात समझ नहीं आया हो तो मुझसे बात कर सकते हैं। नं. 9423113365 या 9146238815
No comments:
Post a Comment