Sunday, 13 April 2025

भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर सूचना और जनसंपर्क महासंचालनालय का वंदन ‘महापुरुष डॉ. आंबेडकर’ डॉक्यूमेंट्री और ‘डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर: द अनटोल्ड ट्रूथ’ फिल्म का प्रसारण 14 अप्रैल को मुंबई, 12

 

भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर

सूचना और जनसंपर्क महासंचालनालय का वंदन
महापुरुष डॉ. आंबेडकर’ डॉक्यूमेंट्री और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर: द अनटोल्ड ट्रूथ

फिल्म का प्रसारण 14 अप्रैल को

मुंबई, 12 अप्रैलभारतीय राज्य संविधान के शिल्पकारभारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार, 14 अप्रैल 2025 कोडॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री के साथफिल्म का प्रसारण सूचना और जनसंपर्क महासंचालनालय के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों और दूरदर्शन के सह्याद्री चैनल पर किया जाएगा। इस दिन के अवसर पर महासंचालनालय द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को मानवंदना दी जाएगी।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की यह 134वीं जयंती मनाई जाएगी। इस जयंती के अवसर परसूचना और जनसंपर्क महासंचालनालय की ओर से सुबह 11 बजे महापुरुष डॉ. आंबेडकर’ डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण और दोपहर बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर: द अनटोल्ड ट्रूथ’ फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावादूरदर्शन के सह्याद्री चैनल पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर: द अनटोल्ड ट्रूथ’ फिल्म का प्रसारण दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा।

महापुरुष डॉ. आंबेडकर’ डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण एक्सफेसबुकयूट्यूब और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर: द अनटोल्ड ट्रूथ’ फिल्म का प्रसारण एक्स पर किया जाएगा। महासंचालनालय के सोशल मीडिया की निम्नलिखित लिंक पर ये कार्यक्रम देखे जा सकते हैं:

महापुरुष डॉ. आंबेडकर’ डॉक्यूमेंट्री के बारे में

महापुरुष डॉ. आंबेडकर’ इस दुर्लभ डॉक्यूमेंट्री में डॉ. आंबेडकर के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का काल्पनिक चित्रण और लाइव फुटेज का समावेश है। यह डॉक्यूमेंट्री 17 मिनट की है। डॉ. आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालने वाला एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज़ जुलाई 1968 में सूचना और जनसंपर्क महासंचालनालय ने फिल्म्स डिविजन के माध्यम से तैयार किया था।

इस डॉक्यूमेंट्री में डॉ. आंबेडकर के बौद्ध धर्म को अपनाने का दृश्य और उनकी नेपाल यात्रासाथ ही मुंबई के दादर चौपाटी पर उनकी अंत्येष्टि के क्लोज़-अप शॉट्स शामिल हैं। मधुकर खामकर ने छायांकन किया हैजबकि जी.जी. पाटील ने इसका संपादन किया है। इस दुर्लभ डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन दिग्गज अभिनेता और निर्देशक नामदेव वाटकर ने किया हैऔर संगीतकार दत्ता दावजेकर हैं। वरिष्ठ फिल्म अभिनेता डेविड अब्राहम इस फिल्म के निवेदक थे।


डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर: द अनटोल्ड ट्रूथ’ फिल्म के बारे में

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर: द अनटोल्ड ट्रूथ’ फिल्म का निर्माण सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालयभारत सरकार और सूचना और जनसंपर्क महासंचालनालयमहाराष्ट्र सरकार ने संयुक्त रूप से किया है।

स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्रीभारतीय संविधान के शिल्पकारमहामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का विभिन्न क्षेत्रों में कार्य अतुलनीय है। प्रचंड बुद्धिमत्ता रखने वाले डॉ. आंबेडकर ने समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होंने समाज के निचले तबके के लोगों के बारे में प्रमुखता से विचार किया। उन्होंने शिक्षा और समाज के कल्याण के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनका मंत्र था, ‘शिकासंगठित हो और संघर्ष करो। ऐसे असामान्य कर्तृत्व वाले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का कार्य इस फिल्म के माध्यम से समझा जा सकता है।

इस फिल्म का निर्देशन डॉ. जब्बार पटेल ने किया है। फिल्म में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रमुख भूमिका अभिनेता मामुट्टी ने निभाई हैजबकि रमाबाई आंबेडकर की भूमिका सोनाली कुलकर्णी ने की है। मोहन गोखले और मृणाल कुलकर्णी की भी इस फिल्म में भूमिकाएँ हैं। निर्माण सहायता राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने की है और पटकथा लेखन सोनी तारापोरवालाअरुण साधूदया पवार ने किया है। फिल्म का शोध डॉ. य. दि. फडके ने किया है। इस फिल्म के सलाहकार श्याम बेनेगल हैंफिल्म की वेशभूषा भानु अथैयासंगीत अमर हल्दीपूरऔर फोटो निर्देशन अशोक मेहता का है।

जयश्री कोल्हे / ससं/

0000

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi