Tuesday, 5 October 2021

 [10/5, 4:14 PM] O Mishra: एक सभा में गुरु जी ने प्रवचन के दौरान एक 30 वर्षीय युवक को खडा कर पूछा कि


- आप मुम्बई मेँ जुहू चौपाटी पर चल रहे हैं और सामने से एक सुन्दर लडकी आ रही है , तो आप क्या करोगे ?*


युवक ने कहा - उस पर नजर जायेगी, उसे देखने लगेंगे।


गुरु जी ने पूछा - वह लडकी आगे बढ गयी , तो क्या पीछे मुडकर भी देखोगे ?


लडके ने कहा - हाँ, अगर धर्मपत्नी साथ नहीं है तो। (सभा में सभी हँस पडे)


गुरु जी ने फिर पूछा - जरा यह बताओ वह सुन्दर चेहरा आपको कब तक याद रहेगा ?


युवक ने कहा 5 - 10 मिनट तक, जब तक कोई दूसरा सुन्दर चेहरा सामने न आ जाए।


गुरु जी ने उस युवक से कहा - अब जरा कल्पना कीजिये..* *आप जयपुर से मुम्बई जा रहे हैं और मैंने आपको एक पुस्तकों का पैकेट देते हुए कहा कि मुम्बई में अमुक महानुभाव के यहाँ यह पैकेट पहुँचा देना... 


आप पैकेट देने मुम्बई में उनके घर गए। उनका घर देखा तो आपको पता चला कि ये तो बडे अरबपति हैं। घर के बाहर 10 गाडियाँ और 5 चौकीदार खडे हैं।


उन्हें आपने पैकेट की सूचना अन्दर भिजवाई , तो वे महानुभाव खुद बाहर आए। आप से पैकेट लिया। आप जाने लगे तो आपको आग्रह करके घर में ले गए। पास में बैठाकर गरम खाना खिलाया।


चलते समय आप से पूछा - किसमें आए हो ?

आपने कहा- लोकल ट्रेन में।


उन्होंने ड्राइवर को बोलकर आपको गंतव्य तक पहुँचाने के लिए कहा और आप जैसे ही अपने स्थान पर पहुँचने वाले थे कि उस अरबपति* *महानुभाव का फोन आया - भैया, आप आराम से पहुँच गए..


अब आप बताइए कि आपको वे महानुभाव कब तक याद रहेंगे ?


युवक ने कहा - गुरु जी ! जिंदगी में मरते दम तक उस व्यक्ति को हम भूल नहीं सकते।


गुरु जी ने युवक के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा — "यह है जीवन की हकीकत।"


"सुन्दर चेहरा थोड़े समय ही याद रहता है, पर सुन्दर व्यवहार जीवन भर याद रहता है।"


बस यही है जीवन का गुरु मंत्र... अपने चेहरे और शरीर की सुंदरता से ज़्यादा अपने व्यवहार की सुंदरता पर ध्यान दें.. जीवन अपने लिए आनंददायक और दूसरों के लिए अविस्मरणीय प्रेरणादायक बन जाएगा..

जीवन का सबसे अच्छा योग

सहयोग हैं,

[10/5, 4:27 PM] O Mishra: *चुकवू नये असे काही.....*


दि.७ ते १४ ऑक्टोबर दरम्यान  डीडी सह्याद्री वाहिनीवर दररोज  रात्री ८ वाजता अजरामर अशा "गीतरामायणा"चे प्रसारण होणार असून दि.१५ ऑक्टोबर  विजयादशमी( दसरा) या दिवशी संध्याकाळी ७.३० वाजल्यापासून "गीतरामायणाचे" दोन तासांचे विशेष प्रसारण होणार आहे. 


सादरकर्ते- प्रसिद्ध गायक, संगीतकार श्रीधर फडके व सहकारी. 


सर्वांनी अवश्य लाभ घ्यावा.

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi