Monday, 26 January 2026

पेंशन सुधार, नीति आयोग से एपीआई प्राप्ति, तृतीयपंथी व्यक्तियों के लिए बीज पूंजी, रोजगार सृजन, कौशल विकास तथा निवारा

 बैठक में पेंशन सुधारनीति आयोग से एपीआई प्राप्तितृतीयपंथी व्यक्तियों के लिए बीज पूंजीरोजगार सृजनकौशल विकास तथा निवारा गृहों की स्थापना संबंधी योजनाएँ तैयार करनासंशोधित विद्यार्थी हरित सेना योजना के अंतर्गत चला जाऊया वनाला अभियान लागू करनाबाघ/तेंदुए के गांव में प्रवेश करते ही नागरिकों को खतरे की सूचना देने के लिए एआई आधारित ड्रोन और वर्चुअल वॉल प्रणाली स्थापित करनापाँच हजार मिल मजदूरों के आवासों के डीपीआर को मंजूरी देनाविभिन्न कॉर्पोरेशनों और उनकी सहायक कंपनियों के लिए एक यूनिवर्सल पोर्टल तैयार करनामहाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल के अंतर्गत नासिकमुंबई राष्ट्रीय महामार्ग (ठाणे से वडपे खंड) पर पुल और अंडरपास के कार्य पूर्ण करनामुंबईपुणे द्रुतगति मार्ग पर 13.30 किमी मिसिंग लिंक’ का कार्य पूर्ण करनापवनार से पत्रा देवी (नागपुरगोवा) शक्ति पीठ द्रुतगति महामार्ग के भूमि अधिग्रहण में संयुक्त मापन की कार्यवाही पूर्ण करनाअंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के साथ कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को ले जाने हेतु शासन निधि या सीएसआर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की नीति तय करनानागरिकों को स्मार्ट राशन कार्ड वितरित करनाड्रोन नीति और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) नीति निर्धारित करनाप्रायोगिक आधार पर 10 स्थानों पर नदी जल गुणवत्ता की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए अत्याधुनिक प्रणाली स्थापित करनातथा प्रस्तावित शिवसृष्टि थीम पार्क को उच्चस्तरीय समिति एवं शीर्ष समिति की मंजूरीइन सभी महत्वपूर्ण विषयों की मुख्यमंत्री फडणवीस ने समीक्षा की।


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi