मुख्यमंत्री श्री फडणवीस द्वारा राज्य के विभिन्न कार्यक्रमों, दौरों और समारोहों के दौरान की गई घोषणाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। इस समीक्षा के अनुसार 48 घोषणाओं का प्रभावी क्रियान्वयन जारी है।
राज्य सरकार के 100 दिवसीय रणनीतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विभाग को निर्धारित लक्ष्य और समय-सीमा दी गई थी। इसके अनुरूप अनेक लंबित विषयों पर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा शेष मुद्दों पर कार्य प्रगति पर है। विभागवार कार्यों की वर्तमान स्थिति, क्रियान्वयन में आने वाली अड़चनें तथा आवश्यक सुधारों की इस बैठक में गहन समीक्षा की गई।
औद्योगिक एवं पायाभूत सुविधा विकास, तीर्थक्षेत्र एवं पर्यटन विकास परियोजनाएँ, जल संरक्षण एवं जलापूर्ति योजनाएँ, स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण तथा वंचित वर्गों के सर्वांगीण विकास से जुड़े निर्णयों से शासन का विकासोन्मुख दृष्टिकोण स्पष्ट होता है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन नीति, पर्यावरण-अनुकूल पहलें, कौशल विकास एवं रोजगार सृजन, नवीन तकनीकें तथा डिजिटल एवं स्मार्ट प्रशासन पर विशेष जोर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment