Monday, 26 January 2026

राज्य सरकार के 100 दिवसीय रणनीतिक कार्यक्रम के

 राज्य सरकार के 100 दिवसीय रणनीतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों में लंबित कार्यों की समीक्षा के अनुसार 16 दिसंबर 2025 तक की रणनीतिक मुदों में कुल 883 मुद्दों में से 807 मुद्दों पर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है और 91 प्रतिशत की पूर्णता दर प्राप्त हुई है। 1 मई 2025 को यह प्रतिशत 78 थाजिससे अल्प अवधि में उल्लेखनीय प्रगति स्पष्ट होती है। इस 100 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 76 महत्वपूर्ण मुद्दे वर्तमान में प्रगति पर हैं। सामान्य प्रशासनसामाजिक न्याय एवं विशेष सहायतानगर विकासदिव्यांग कल्याणवनगृह निर्माणमृदा एवं जल संरक्षणअन्य पिछड़ा बहुजन कल्याणसार्वजनिक बांधकामक्रीड़ा एवं युवक कल्याणअन्न एवं नागरी आपूर्तिसूचना प्रौद्योगिकीपर्यावरणपर्यटनसार्वजनिक स्वास्थ्यचिकित्सा शिक्षाअन्न एवं औषध प्रशासनआदिवासी विकासजलापूर्ति एवं स्वच्छतासहायता एवं पुनर्वसनमहिला एवं बाल विकासकौशल विकासरोजगारउद्यमिता एवं नवाचारराजस्व तथा कृषि विभागों में ठोस कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi