Monday, 4 August 2025

महा स्माइल्स – क्लेफ्ट जागरूकता और उपचार अभियान’ केवल एक चिकित्सा योजना

 स्माइल ट्रेन इंडिया और बजाज फिनसर्व की सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की भावना से यह अभियान पूरी तरह से नि:शुल्क चलाया जाएगा। महा स्माइल्स  क्लेफ्ट जागरूकता और उपचार अभियान केवल एक चिकित्सा योजना नहीं, बल्कि हजारों बच्चों को नया जीवन देने वाली एक आशावादी सामाजिक मुहिम बनने जा रही है। इस विशेष अभियान का शुभारंभ नागपुर में 31 जुलाई 2025 को प्रातः 11 से दोपहर 12:30 बजे तक स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन हॉस्पिटल, खापरी में किया जाएगा। इस पहले चरण में आगामी 90 दिनों के दौरान तीन विशेष मोबाइल वैन विदर्भ के 11 जिलों में भ्रमण कर लोगों को क्लेफ्ट विकार के बारे में जानकारी देंगी। इसमें प्रारंभिक निदान, उपचार की सिफारिश और ज़रूरतमंद बच्चों के लिए मुफ्त शल्यचिकित्सा की पंजीकरण सुविधा जैसे उपक्रम शामिल होंगे। सर्जरी नागपुर, गोंदिया, अकोला और वर्धा के अस्पतालों में की जाएगी।

क्लेफ्ट विकार एक जन्मजात स्थिति है जिसमें होंठ और तालु फटे हुए होते हैं। अनुमानतः हर 700 बच्चों में से एक को यह विकार होता है। इसका एकमात्र इलाज शल्यचिकित्सा है। यदि समय पर उपचार न किया जाएतो बच्चों को सुनने में कठिनाईबोलने में परेशानी और सामाजिक बहिष्कार जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकिइस पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है – आमतौर पर 6-7 सर्जरी के बाद। ये सर्जरी महंगी होती हैंजिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए उपचार कराना कठिन हो जाता है। इसी कारण मुख्यमंत्री फडणवीस ने पूरी तरह मुफ्त इलाज की यह विशेष पहल शुरू की है।

यदि क्लेफ्ट विकार से ग्रस्त बच्चों को समय पर इलाज मिलेतो वे सामान्य जीवन जी सकते हैं। इसलिए सिर्फ इलाज नहींबल्कि जनजागरूकता भी उतनी ही आवश्यक है। यही कारण है कि महा स्माइल्स’ अभियान विदर्भ के बच्चों के लिए स्वास्थ्यदूत साबित होने जा रहा है। यह अभियान ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के हजारों परिवारों के लिए नई आशा की किरण बनकर उभरेगा। अब तक जानकारी के अभाव में उपेक्षित इस समस्या का समाधान विशेषज्ञों की मदद से संभव होगा।

मुख्यमंत्री श्री. फडणवीस ने विश्वास व्यक्त किया है कि स्माइल ट्रेन और बजाज फिनसर्व के सहयोग से महाराष्ट्र के 11 जिलों में जन्मजात फटे होंठ और तालु की समस्या से जूझ रहे बच्चों के जीवन में आशा और मुस्कान लौटेगी।


महा स्माइल्स’ अभियान से विदर्भ के मासूम चेहरों पर फिर खिलेगी मुस्कान

 प्रास्ताविक भाषण कंचनताई गडकरी ने किया और संचालन डॉ. ऋचा सुगंध ने किया।

महा स्माइल्स’ अभियान से विदर्भ के मासूम चेहरों पर फिर खिलेगी मुस्कान

– मुख्यमंत्री के संवेदनशील पहल से यह संभव

मुंबईदिनांक 27 : बच्चों के चेहरे पर जन्म से होने वाले विकार जैसे फटे होंठ (क्लेफ्ट) और तालु (पैलेट) की सर्जरी व जनजागरण के माध्यम से मासूम चेहरों पर मुस्कान लौटाने का कार्य महा स्माइल्स’ अभियान और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संवेदनशील पहल के कारण संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री श्री. फडणवीस का यह एक महत्वपूर्ण लक्ष्य हैऔर इसी उद्देश्य से उन्होंने विदर्भ के ऐसे बच्चों के इलाज व जागरूकता अभियान के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील की थी।

मुख्यमंत्री फडणवीस की इस अपील पर 'स्माइल ट्रेन इंडियानामक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था और बजाज फिनसर्व की शेफाली बजाज ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया। इसके चलते यह सपना अब मिशन मोड में साकार होता दिखाई दे रहा है।

डायग्नोस्टिक सेंटर व्यापार नहीं, सेवा का माध्यम है –

 डायग्नोस्टिक सेंटर व्यापार नहींसेवा का माध्यम है – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि समाज के वंचितों और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा करने का अंत्योदय का विचार पं. दीनदयाल उपाध्याय ने दिया था। उसी मार्ग पर मैं लगातार कार्य कर रहा हूं। राष्ट्र निर्माणसमाजसेवा और जनसेवा – यही राजनीति का सच्चा अर्थ है। अपने कार्यों के माध्यम से गरीबों का जीवन कैसे बदल सकता हैइस पर मैं विचार करता हूं। इसी प्रेरणा से और अनेक लोगों के सहयोग से स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना संभव हो पाई। जिस मां ने जन्म दियाउसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का यह अवसर मुझे मिला – इसका संतोष मुझे है। यह केंद्र व्यापार का नहींबल्कि सेवा का माध्यम है – यह बात भी उन्होंने विशेष रूप से कही।

सिकल सेल, थैलेसीमिया और एनीमिया के उपचार के लिए नई योजना बनाई जाएगी स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन

 सिकल सेलथैलेसीमिया और एनीमिया के उपचार के लिए नई योजना बनाई जाएगी

स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीपालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति

 

नागपुर, 27 जुलाई – प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से हर तीन किलोमीटर पर स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। अगले चार वर्षों में महाराष्ट्र में देश की सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य व्यवस्था विकसित की जाएगी। इस दिशा में स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों की सहभागिता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आगामी समय में सिकल सेलथैलेसीमिया और एनीमिया जैसे गंभीर और महंगे इलाजों के लिए एक नई योजना बनाई जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यहां दी।

लष्करीबाग स्थित कमाल चौक पर स्व. भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था द्वारा संचालित स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अध्यक्षता मेंराज्य के राजस्व मंत्री एवं जिल्हा पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुलेसंस्था की अध्यक्ष कंचनताई गडकरी विशेष रूप से उपस्थित थीं।

विधानसभा सदस्य संदीप जोशीप्रवीण दटकेआशीष देशमुखबेंगलुरु स्थित महाबोधि सोसाइटी के महासचिव पूज्य भंते आनंद थेरानागपुर स्थित रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष राघवेंद्र स्वामीपूर्व मंत्री अॅड. सुलेखा कुंभारेराजेश लोयाविशाखापट्टनम स्थित AMTZ के प्रबंध निदेशक डॉ. जितेंद्र शर्मापूर्व महापौर दयाशंकर तिवारीपूर्व सांसद डॉ. विकास महात्मेपूर्व विधायक गिरीश व्यास और टेकचंद सावरकर समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा के साथ संवेदनशीलता भी उतनी ही जरूरी है। नितिनजी के पास सेवा और संवेदना दोनों ही गुण हैं। इसलिए उन्होंने अपनी माता के नाम से डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू कर गरीबों की सेवा का संकल्प लिया और उसे साकार भी किया। यह केंद्र स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगाऐसा विश्वास मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने इस अवसर पर व्यक्त किया।

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महामेट्रो) ने नागपुर शहर और महानगर क्षेत्र के लिए नई समग्र गतिशीलता योजना

 महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महामेट्रो) ने नागपुर शहर और महानगर क्षेत्र के लिए नई समग्र गतिशीलता योजना (CMP) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह योजना केंद्र सरकार के गृह व नगरविकास मंत्रालय (MoHUA) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार बनाई जा रही है। CMP एक दीर्घकालीन रणनीतिक दस्तावेज है जो नगरीय और माल परिवहन व्यवस्था को दिशा देता है और एकीकृतसमावेशी व सतत शहरी परिवहन प्रणाली के लिए आवश्यक निवेश को मार्गदर्शन प्रदान करता है।

नागपुर शहर के लिए पहली ऐसी योजना 2013 में नागपुर सुधार प्रन्यास (NIT) द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद जुलाई 2018 में महामेट्रो द्वारा नया सर्वेक्षण कर उसमें सुधार किया गया था। शहर के बढ़ते विस्तार को ध्यान में रखते हुए नई आवश्यकताओं और व्यापक जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभागीय आयुक्त नागपुर की अध्यक्षता में परामर्श बैठकें आयोजित की गई थीं। इन बैठकों में प्राप्त सुझावों के आधार पर यह नया समग्र गतिशीलता आराखड़ा तैयार किया गया है। इस योजना पर आज जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।

00000

 

 

कोविड के बाद नागपुर महानगर का विस्तार तेज़ी से हुआ है। वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही

 कोविड के बाद नागपुर महानगर का विस्तार तेज़ी से हुआ है। वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। हर दिन सैकड़ों वाहन पंजीकृत हो रहे हैं। सड़कों की संख्या कम और वाहनों की संख्या अधिक होने से समस्याएं बढ़ रही हैं। हर दिशा में नए शहरी क्षेत्र बन रहे हैं। MIHAN क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रमिक आ रहे हैं, जिससे सार्वजनिक परिवहन पर दबाव बढ़ा है। इस कारण नई योजना के अंतर्गत कार्यों को तेजी से पूरा किया जाना आवश्यक है, ऐसा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा।


नागपुर महानगर के विकास के साथ-साथ ऊर्जा निर्माण के दो बड़े प्रोजेक्ट और कुछ खदानें – कोराडी, कामठी, कन्हान और खापरखेडा में स्थित हैं। इन क्षेत्रों में भी नागरिकों की संख्या में वृद्धि के कारण सड़क व्यवस्था अपर्याप्त हो गई है। राजस्व मंत्री और पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने निर्देश दिए कि सड़कों का चौड़ीकरण, नए मेट्रो स्टेशनों से रहवासी क्षेत्रों तक सड़क निर्माण, और औद्योगिक इकाइयों तक सशक्त परिवहन कनेक्टिविटी को इस योजना में शामिल किया जाए।


भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नागरिकों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने हेतु मोरा भवन और गणेशपेठ बस स्टैंड के विकास के साथ-साथ परसोडी, खैरी, वाडी, कापसी, कामठी जैसे स्थानों पर सार्वजनिक बस हब विकसित करने और मेट्रो से वंचित क्षेत्रों में पूर्ण बस सेवा उपलब्ध कराने पर जोर देने के निर्देश बैठक में दिए गए।

नागपुर महानगर के बढ़ते विस्तार को आकार देने के लिए तीन चरणों में गतिशीलता योजना को साकार करेंगे"

 नागपुर महानगर के बढ़ते विस्तार को आकार देने के लिए तीन चरणों में

गतिशीलता योजना को साकार करेंगे"

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

·         परिवहन प्रणाली को मजबूत करने वाली इस योजना पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता से भी सुझाव देने का आग्रह

·         नागपुरवासियों के लिए सशक्त और सरल परिवहन व्यवस्था उपलब्ध होगी

·         करीब ₹25,567 करोड़ की प्रारूप योजना तैयार

 

नागपुर, 27 जुलाई:  नागपुर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन को सरल और सभी हिस्सों को जोड़ने वाली बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए – इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। वर्तमान में शहर में सड़कों की व्यवस्था अच्छी हैफिर भी यह अपर्याप्त साबित हो रही है क्योंकि वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है।

पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित फुटपाथसभी क्षेत्रों को जोड़ने वाली नई सड़कों का निर्माणजाम ग्रस्त चौराहों का चौड़ीकरणबस स्टॉप का निर्माणसार्वजनिक बस रूटों का नियोजनमेट्रो स्टेशनों से बसों की कनेक्टिविटी – इन सभी मूलभूत विकास कार्यों को लेकर एक समग्र गतिशीलता योजना (Comprehensive Mobility Plan) तैयार की गई है। इस लगभग ₹25,567 करोड़ की प्रारूप योजना को अधिक जनोन्मुखी और सक्षम बनाने हेतु जनता से भी राय जानने के निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए हैं।

इस समग्र गतिशीलता योजना को लेकर आज मेट्रो भवन में मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गईजिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीपालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळेवित्त व नियोजन राज्य मंत्री ॲड. आशिष जयस्वालसांसद श्यामकुमार बर्वेविधायक कृष्णा खोपडेप्रवीण दटकेसमीर मेघेचरणसिंह ठाकुरसंजय मेश्रामविभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरीपुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंगलमहा-मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डीकरनागपुर सुधार प्रन्यास के अध्यक्ष संजय मीणाजिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकरजिला परिषद के CEO विनायक महामुनीमहामेट्रो के निदेशक अनिल कुमार कोकाटेराजीव त्यागी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Featured post

Lakshvedhi