Tuesday, 6 January 2026

पुरंदर विमानतल परियोजना से प्रभावित सात गांवों के ग्रामीणों से संवाद साधा

 मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुरंदर विमानतल परियोजना से प्रभावित सात गांवों के ग्रामीणों से संवाद साधा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय शिवतारेअपर मुख्य सचिव (वित्त) ओ. पी. गुप्तापरिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय सेठीउद्योग विभाग के प्रधान सचिव पी. अन्बलगनमहाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. वेलरासूपुणे जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी तथा परियोजना-प्रभावित गांवों के नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi