Sunday, 25 December 2022

डा. नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान का सामाजिक कल्याण उपक्रमों में दिया योगदान सराहनीय

 

डा. नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान का सामाजिक कल्याण उपक्रमों में दिया योगदान सराहनीय- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

         औरंगाबाद, दिसंबर २५:- ‘डा. नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान ने महाराष्ट्र के लिए बड़ा योगदान दिया है तथा वृक्षारोपण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान सहित अनेक समाज कल्याण से संबंधित उपक्रम चलाएं हैं. समाज सेवा की विरासत प्रतिष्ठान के माध्यम से आगे चल पड़ी है जो राज्य के लिए वास्तव में गर्व की बात है,’ यह प्रतिपादन राज्य के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां किया.

         डा. नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान की ओर से औरंगाबाद शहर तथा परिसर में स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिंदे बोल रहे थे. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डा. भागवत कराड, जिला के पालक मंत्री संदीपान भुमरे, कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, विधायक संजय शिरसाट, विधायक प्रदीप जयसवाल, सचिन धर्माधिकारी, राहुल धर्माधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

         मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि डा. नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के योगदान से सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि धर्माधिकारी परिवार ने लोगों में इस विचार को लोगो के मन में बोया है कि -देश ने मेरे लिए क्या किया यह विचार ना करते हुए मैंने देश के लिए क्या किया इस दिशा में विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज राज्य में स्वच्छता अभियान चल रहा है और शहरों के साथ-साथ अनेक ग्रामों ने भी इससे प्रेरणा ली है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में बड़ी संख्या में सहभागी हो रहे नागरिकों को देखकर अन्य हजारों नागरिक भी प्रेरणा लेकर इस काम में सम्मिलित हो रहे हैं. इससे यही प्रतीत होता है कि डा. नानासाहेब धर्माधिकारी के विचार समाज के लिए प्रेरणादायी है.


          मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने आगे कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और आज लोगों के चेहरे पर आनंद दिखाई पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि “यह हमारी सरकार है” इस प्रकार की भावना लोगों में दिखाई देना काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने आह्वान किया कि सब मिलकर सामान्य लोगों के कल्याण के लिए अच्छे कार्य करें. प्रतिष्ठान की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में ७४ हजार स्वयंसेवकों ने भाग लेते हुए ७४८ टन कचरा इकट्ठा किया. इस उपक्रम के माध्यम से शहर को स्वच्छ करने में सहायता हुई है और इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान में सहभागी होने वाले सभी नागरिकों का अभिनंदन किया.


 


000000


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


वृत्त क्र. 3809


 


नाताळनिमित्त राज्यपालांची सेंट स्टीफन चर्चला भेट


 


राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांनी आज नाताळनिमित्त वांद्रे मुंबई येथील सेंट स्टीफन चर्चला भेट देऊन उपस्थितांसोबत प्रभू येशूची प्रार्थना केली

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi