इचलकरंजी सहित आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव मदद करेंगे
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
713 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन, शुभारंभ और लोकार्पण
इचलकरंजी (कोल्हापुर), 23 मई : शहरों के विकास की योजनाओं के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को न्याय देने की नीति सरकार की है। इसी के तहत इचलकरंजी सहित पूरे क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव मदद की जाएगी, ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया। उनके हाथों इचलकरंजी विधानसभा क्षेत्र में 713 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन, शुभारंभ और लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तथा कोल्हापुर जिले के पालक मंत्री प्रकाश आबिटकर, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांसद धनंजय महाडिक, सांसद धैर्यशील माने, विधायक राहुल आवाडे, विधायक अशोक माने, विधायक शिवाजीराव पाटिल, पूर्व मंत्री प्रकाश आवाडे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. शशिकांत माहूरकर, जिलाधिकारी अमोल येडगे, जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. कार्तिकेयन, इचलकरंजी महानगरपालिका आयुक्त पल्लवी पाटील, उपविभागीय अधिकारी मोसमी चौगुले उपस्थित थे। इस अवसर पर पालक मंत्री और जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को करवीर निवासिनी श्री अंबाबाई देवी की प्रतिमा भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री फडणवीस के हाथों शहापुर पुलिस स्टेशन की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया, साथ ही उन्होंने नई इमारत का निरीक्षण भी किया। उपस्थितों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने कहा कि इचलकरंजी व आसपास के क्षेत्र के विकास से संबंधित जो भी प्रस्ताव आएंगे उन्हें तुरंत मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने विधायक राहुल आवाडे की सराहना की कि उन्होंने इतने बड़े पैमाने पर एकसाथ कई कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया। इसी दौरान उन्होंने घोषणा की कि इचलकरंजी विधानसभा क्षेत्र में 713 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन, शुभारंभ और लोकार्पण किया गया है।
इसमें 130.60 करोड़ रुपये की लागत से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित लघु व मध्यम नगरों के लिए नागरिक आधारभूत सुविधा विकास योजना के अंतर्गत इचलकरंजी शहर के कबनूर और शहापुर क्षेत्र के लिए अंडरग्राउंड ड्रेनेज योजना और 18 एमएलडी क्षमता वाले मलशोधन केंद्र का लोकार्पण किया गया। 488.67 करोड़ रुपये की लागत से नगरोत्थान महाभियान के अंतर्गत मौजूदा अंडरग्राउंड ड्रेनेज योजना को सुदृढ़ करना और योजना विकसित करने का उद्घाटन हुआ। 31.37 करोड़ रुपये की लागत से महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान महाअभियान के अंतर्गत शहर में विभिन्न स्थानों पर कुल छह पानी की टंकियों का निर्माण, पंपिंग मशीन और पाइपलाइन बिछाने के कार्यों का उद्घाटन किया गया। 59 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 10 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 4 करोड़ रुपये के शहापुर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन और इंदिरा गांधी सामान्य अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया गया।
इसके साथ ही संजय गांधी निराधार अनुदान योजना और श्रावण बाल राज्य निवृत्ति वेतन योजना के तहत 4200 लाभार्थियों को मंजूरी पत्र वितरित किए गए और 5000 निर्माण श्रमिकों को बर्तन व अन्य सामग्री वितरित करने की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से मंजूरी पत्र और सामग्री दी गई। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने शहर की श्री आर्य चाणक्य नागरी सहकारी पतसंस्था को शुभेच्छा भेंट दी।
००००
No comments:
Post a Comment