मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना महाराष्ट्र में अत्यंत प्रभावी ढंग से लागू की जा रही है, जिससे लगभग 4 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता विकसित होगी। इससे न केवल घर-घर बिजली उपलब्ध हो रही है, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड को भी दी जा रही है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आ रही है।
राज्य ने नए कृषि पंप कनेक्शनों के लिए “मागेल त्याला सौर पंप” योजना भी शुरू की है। पूरे भारत में लगाए गए कुल सौर पंपों में से 60% महाराष्ट्र में हैं, और शीघ्र ही यह संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी। इसके परिणामस्वरूप, राज्य का मल्टी-ईयर टैरिफ, जो पहले हर वर्ष 9% की दर से बढ़ता था, अब घटने लगा है। अगले पाँच वर्षों में महाराष्ट्र 10 अरब डॉलर की बिजली खरीद लागत बचाने की दिशा में अग्रसर है।
No comments:
Post a Comment