Thursday, 22 January 2026

मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना महाराष्ट्र में अत्यंत प्रभावी ढंग से लागू

 मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना महाराष्ट्र में अत्यंत प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैजिससे लगभग 4 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता विकसित होगी। इससे न केवल घर-घर बिजली उपलब्ध हो रही हैबल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड को भी दी जा रही हैजिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आ रही है।

राज्य ने नए कृषि पंप कनेक्शनों के लिए मागेल त्याला सौर पंप योजना भी शुरू की है। पूरे भारत में लगाए गए कुल सौर पंपों में से 60% महाराष्ट्र में हैंऔर शीघ्र ही यह संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी। इसके परिणामस्वरूपराज्य का मल्टी-ईयर टैरिफजो पहले हर वर्ष 9% की दर से बढ़ता थाअब घटने लगा है। अगले पाँच वर्षों में महाराष्ट्र 10 अरब डॉलर की बिजली खरीद लागत बचाने की दिशा में अग्रसर है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi