एशिया का सबसे बड़ा विकेन्द्रित सौर ऊर्जा कार्यक्रम: महाराष्ट्र की ऐतिहासिक सफलता
वर्ष के अंत तक सौर ऊर्जा से 16 गीगावॉट बिजली उत्पादन
-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
दावोस, 21जनवरी: महाराष्ट्र ने एशिया का सबसे बड़ा विकेन्द्रित सौर ऊर्जा कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वर्ष के अंत तक राज्य में सौर ऊर्जा के माध्यम से 16 गीगावॉट बिजली उत्पादन किया जाएगा, यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी।
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक के अवसर पर इंडिया पैवेलियन में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन द्वारा आयोजित “स्केलिंग सोलर एनर्जी व्हेयर इट मैटर्स” विषयक सत्र में मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह जानकारी साझा की। इस अवसर पर केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने रूफटॉप सोलर, सौर पंप, बिजली खर्च में अरबों की बचत, कार्बन उत्सर्जन में बड़ी कमी, तथा भविष्य में सौर ऊर्जा, बैटरी स्टोरेज और पंप स्टोरेज परियोजनाओं के माध्यम से राज्य और राष्ट्रीय बिजली ग्रिड को स्थिर करने की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
No comments:
Post a Comment