नागपुर से चंद्रपुर द्रुतगति महामार्ग की संशोधित रूपरेखा को मंजूरी
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
• हड़पसर–यवत मार्ग पर ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए उपाय किए जाएँ
• मंत्रिमंडल अधोसंरचना समिति की बैठ
नागपुर, दिनांक 9 : नागपुर–चंद्रपुर शीघ्रसंचार द्रुतगति महामार्ग के तहत केंद्र सरकार के ‘गतिशक्ति पोर्टल’ से प्राप्त सूचनाओं पर विचार करते हुए 204 किलोमीटर लंबाई वाली संशोधित सड़क रूपरेखा को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल अधोसंरचना समिति की बैठक में मंजूरी दी गई। मुंबई शहर के घाटकोपर (पूर्व), चेंबूर तथा अंधेरी (प.) आंबिवली मुद्रण कामगार नगर और चुनाभट्टी स्थित भूखंडों के निजीकरण के माध्यम से विकास अवधि बढ़ाने को भी आज हुई बैठक में स्वीकृति दी गई।
No comments:
Post a Comment