Sunday, 11 January 2026

तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या

 मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। पुणे जिले के हड़पसर से यवत मार्ग पर ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएँ। इस दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मार्ग पर सड़क का उन्नयन करते हुए उन्नत (एलीवेटेड) महामार्ग का निर्माण किया जाए। भैरोंबा नाले के पास उत्पन्न होने वाले जाम को कम करने के लिए आवश्यक एवं तात्कालिक उपाय किए जाएँ।

          राज्य में चल रहे अधोसंरचना परियोजनाओं तथा प्रस्तावित परियोजनाओं को गतिशक्ति पोर्टल’ से मंजूरी लेना अनिवार्य है। प्रत्येक परियोजना पोर्टल से मंजूरी मिलने के बाद ही समिति की बैठक के समक्ष लाई जाएऐसे निर्देश मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi