मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। पुणे जिले के हड़पसर से यवत मार्ग पर ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएँ। इस दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मार्ग पर सड़क का उन्नयन करते हुए उन्नत (एलीवेटेड) महामार्ग का निर्माण किया जाए। भैरोंबा नाले के पास उत्पन्न होने वाले जाम को कम करने के लिए आवश्यक एवं तात्कालिक उपाय किए जाएँ।
राज्य में चल रहे अधोसंरचना परियोजनाओं तथा प्रस्तावित परियोजनाओं को ‘गतिशक्ति पोर्टल’ से मंजूरी लेना अनिवार्य है। प्रत्येक परियोजना पोर्टल से मंजूरी मिलने के बाद ही समिति की बैठक के समक्ष लाई जाए, ऐसे निर्देश मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए।
No comments:
Post a Comment