Saturday, 4 October 2025

साइबर कोविड से बचाव के लिए जरूरी है साइबर स्वच्छता”

 साइबर कोविड से बचाव के लिए जरूरी है साइबर स्वच्छता

– प्रधान सचिव ब्रिजेश सिंह

सूचना एवं जनसंपर्क महासंचालनालय के प्रधान सचिव तथा महासंचालक ब्रिजेश सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा केवल संस्थाओं की नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। साइबर कोविड’ से बचाव के लिए हर नागरिक को साइबर स्वच्छता अपनानी चाहिए।

उन्होंने कहाएआई के युग में डेटा सबसे मूल्यवान संपत्ति है। इसलिए सभी को अपने डेटा की सुरक्षा करनी चाहिए। अति-साझाकरण से बचेंसोशल मीडिया पर अनावश्यक जानकारी साझा न करें और जिओस्पाय’ जैसे एल्गोरिद्म से सावधान रहें।

इस कार्यक्रम में सेबी के कार्यकारी निदेशक अविनाश पांडेविभिन्न उद्योग क्षेत्रों के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस प्रेस विज्ञप्ति का एक संक्षिप्त बुलेट-पॉइंट संस्करण भी हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में तैयार कर दूँ ताकि मीडिया उपयोग के लिए जल्दी साझा किया जा सके

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi