Sunday, 14 September 2025

यवतमाळविभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ

 विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री. फडणवीस के हाथों आज यवतमाल में कुल 335 करोड़ रु. के विकास कार्यों का लोकार्पणभूमिपूजन व उपक्रमों का शुभारंभ हुआ। इसमें आदिवासी विकास विभाग की पाँच छात्रावास और अन्य कार्यों सहित 51 करोड़ रु. के कामनिर्माण विभाग की 67 करोड़ रु. की परियोजनाएँमुख्यमंत्री सौर ऊर्जा वाहिनी योजना अंतर्गत 11 सौर ऊर्जा प्रकल्प और अन्य कार्यों हेतु 158 करोड़ रु.तथा अन्य विभागों के 59 करोड़ रु. के कार्य शामिल हैं।

जिला प्रशासन की ओर से मिशन कॉम्पिटिटिव एक्सीलेंसरोड मेंटेनेंस डिजिटल प्लेटफॉर्मई-मित्र चैटबॉटमिशन उभारीसमग्र डैशबोर्डप्रोजेक्ट सैंड मैपशासन अपने मोबाइल परसीआरएफ एवं वार रूप डैशबोर्ड जैसे अनेक नवोन्मेषी उपक्रमों का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री के हाथों हुआ। इनमें ई-मित्र चैटबॉट द्वारा 34 योजनाओं की जानकारी केवल 2 क्लिक पर नागरिकों को उपलब्ध होगी। उभारी ऐप द्वारा पिछले पाँच वर्षों में 770 आत्महत्याग्रस्त परिवारों का ऑनलाइन सर्वे किया गया है। इन परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने में यह ऐप सहायक सिद्ध होगा। जिला डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं की रियल टाइम समीक्षा व मॉनिटरिंग संभव होगी और योजनाएँ कम समय में नागरिकों तक पहुँच सकेंगी।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास हेतु 17 विभागों की 25 योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके साथ आदि कर्मयोगी अभियान विकेंद्रित आदिवासी नेतृत्व और आदर्श प्रशासन निर्माण के लिए चलाई जा रही पहल है। जिले के 366 गाँवों को इसमें शामिल किया गया हैजिससे आदिवासी समाज को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान और नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना जिले में प्रभावी रूप से लागू है और 2 लाख 94 हजार किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है।

जिले में अनुकंपा तत्व पर 27 उम्मीदवारों को सेवा में लिया गया। इनमें से 4 उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री के हाथों प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं की जानकारी देने वाले कक्ष भी स्थापित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

000000

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi