यवतमाल में 335 करोड़ रु. के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन
आदिवासियों के जीवन में अगले 3 वर्षों में होगा आमूल परिवर्तन
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
यवतमाल, दि. 13 : आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू की हैं और इसके लिए देश में 1 लाख करोड़ रुपये का निधि उपलब्ध कराया गया है। महाराष्ट्र में भी आदिवासी समाज के लिए घर, सड़क, बिजली, पानी, छात्रावास और रोजगार जैसी सुविधाओं हेतु योजनाएँ लागू की जा रही हैं। अगले 3 वर्षों में आदिवासियों के जीवन में आमूल परिवर्तन होगा, ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यहाँ व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों यवतमाल में कुल 335 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन तथा अनेक उपक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मृदा एवं जलसंवर्धन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री संजय राठौड़, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके, सांसद संजय देशमुख, विधायक राजू टोडसाम, विधायक किसानराव वानखेडे, सईताई डहाके, संजय डेरकर, श्याम कोडे, आदिवासी विकास विभाग के सचिव विजय वाघमारे, संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी विकास मीना आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री. फडणवीस ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए 54 हजार परिवारों को घर, नल द्वारा पानी, उपचार के लिए अस्पताल, छात्रावास जैसी अनेक सुविधाएँ तेजी से पूरी करने का नियोजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी विकास के लिए जो योजनाएँ व उपक्रम शुरू किए हैं, वैसी भरी-पूरी कामगिरी पहले कभी नहीं हुई। आदि कर्मयोगी योजना के अंतर्गत जिले के 366 गाँवों का चयन हुआ है। योजना से राज्य के 30 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे स्थानीय नेतृत्व का विकास होगा।
शासन ने अनुकंपा तत्व पर सेवाप्रवेश के लंबित आवेदन निपटाने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम लिया है। इसके अंतर्गत 15 हजार युवाओं को अनुकंपा से नियुक्ति दी जाएगी। लगभग 35 मेगावॉट सौर ऊर्जा प्रकल्प कार्यान्वित होने से खेती को दिन में 12 घंटे बिजली मिल रही है। किसानों को दिन में 10 घंटे मुफ्त बिजली देने का भी नियोजन है। यवतमाल जिले के नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाओं हेतु धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। वर्षा से हुई खेती, घर व पशुधन की हानि की भरपाई भी शीघ्र दी जाएगी, ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया।
No comments:
Post a Comment