Sunday, 14 September 2025

यवतमाल में 335 करोड़ रु. के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन आदिवासियों के जीवन में अगले 3 वर्षों में होगा आमूल परिवर्तन

 यवतमाल में 335 करोड़ रु. के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पणभूमिपूजन

आदिवासियों के जीवन में अगले 3 वर्षों में होगा आमूल परिवर्तन

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

यवतमालदि. 13 : आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू की हैं और इसके लिए देश में 1 लाख करोड़ रुपये का निधि उपलब्ध कराया गया है। महाराष्ट्र में भी आदिवासी समाज के लिए घरसड़कबिजलीपानीछात्रावास और रोजगार जैसी सुविधाओं हेतु योजनाएँ लागू की जा रही हैं। अगले 3 वर्षों में आदिवासियों के जीवन में आमूल परिवर्तन होगाऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यहाँ व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों यवतमाल में कुल 335 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पणभूमिपूजन तथा अनेक उपक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मृदा एवं जलसंवर्धन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री संजय राठौड़राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुलेआदिवासी विकास मंत्री अशोक उईकेसांसद संजय देशमुखविधायक राजू टोडसामविधायक किसानराव वानखेडेसईताई डहाकेसंजय डेरकरश्याम कोडेआदिवासी विकास विभाग के सचिव विजय वाघमारेसंभागीय आयुक्त श्वेता सिंघलजिलाधिकारी विकास मीना आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री. फडणवीस ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए 54 हजार परिवारों को घरनल द्वारा पानीउपचार के लिए अस्पतालछात्रावास जैसी अनेक सुविधाएँ तेजी से पूरी करने का नियोजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी विकास के लिए जो योजनाएँ व उपक्रम शुरू किए हैंवैसी भरी-पूरी कामगिरी पहले कभी नहीं हुई। आदि कर्मयोगी योजना के अंतर्गत जिले के 366 गाँवों का चयन हुआ है। योजना से राज्य के 30 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगाजिससे स्थानीय नेतृत्व का विकास होगा।

शासन ने अनुकंपा तत्व पर सेवाप्रवेश के लंबित आवेदन निपटाने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम लिया है। इसके अंतर्गत 15 हजार युवाओं को अनुकंपा से नियुक्ति दी जाएगी। लगभग 35 मेगावॉट सौर ऊर्जा प्रकल्प कार्यान्वित होने से खेती को दिन में 12 घंटे बिजली मिल रही है। किसानों को दिन में 10 घंटे मुफ्त बिजली देने का भी नियोजन है। यवतमाल जिले के नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाओं हेतु धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। वर्षा से हुई खेतीघर व पशुधन की हानि की भरपाई भी शीघ्र दी जाएगीऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi