Sunday, 14 September 2025

डिफेंस यूनिवर्सिटी की शुरुआत हो रही है। इसमें रक्षा, उत्पादन और अनुसंधान से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल होंगे

 भोसला एजुकेशन संस्थान के उपाध्यक्ष शैलेश जोगळेकर ने कहा कि लगभग 52 एकड़ परिसर में डिफेंस यूनिवर्सिटी की शुरुआत हो रही है। इसमें रक्षाउत्पादन और अनुसंधान से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल होंगे। यहाँ सुसज्ज प्रयोगशालाएँ और टेस्टिंग फील्ड उपलब्ध होंगी और इसे देश के अग्रगण्य विश्वविद्यालयों में विकसित करने का लक्ष्य है।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में एड. अविनाश भिड़े ने स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की स्थापना और भूमिका के संदर्भ में एयर मार्शल एस.बी. देव ने जानकारी दी। आभार उपाध्यक्ष शैलेश जोगळेकर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सूर्यरतन डागासदस्य दिलीप चव्हाणरतन पटेलसचिव राहुल दीक्षितकोषाध्यक्ष संजय जोशीकर्नल अमरेंद्र हरदाससारंग लखानीहेमंत देशपांडेमानशी गर्ग आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi