महाराष्ट्र स्टार्टअप, उद्यमिता और नवाचार नीति 2025 घोषित
पाँच वर्षों में 1.25 लाख उद्यमियों को तैयार करने और 50,000 स्टार्टअप्स शुरू करने का लक्ष्य
आज हुई मंत्रिमंडल बैठक में महाराष्ट्र स्टार्टअप, उद्यमिता और नवाचार नीति 2025 को मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की। इस नीति के तहत राज्य में आने वाले 5 वर्षों में 1.25 लाख उद्यमी तैयार किए जाएंगे और 50,000 स्टार्टअप्स की स्थापना की जाएगी। इससे महाराष्ट्र स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न्स की संख्या में देश का अग्रणी राज्य बनेगा और रोजगार निर्माण व नवाचार क्षेत्र में राज्य की वैश्विक पहचान बनेगी।
इस नीति में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ महिला और युवा नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment