उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पहल से रायगड के रोहा एमआयडीसी में
‘CIIIT’ केंद्र को मंजूरी, टाटा टेक्नोलॉजी करेगी ₹105 करोड़ खर्च
हर साल हजारों युवाओं को मिलेगा एआई आधारित कौशल प्रशिक्षण, कोकण क्षेत्र में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
मुंबई, 22 मई : उपमुख्यमंत्री अजित पवार के प्रयासों से अब बीड, नांदेड और छत्रपती संभाजीनगर के बाद रायगड जिले के रोहा एमआयडीसी में भी ‘सेंटर फॉर इन्व्हेंशन, इनोव्हेशन, इन्क्युबेशन अँड ट्रेनिंग’ (CIIIT) को मंजूरी मिली है। टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को औपचारिक पत्र भेजा है। यह केंद्र महाराष्ट्र सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से स्थापित किया जाएगा।
इस परियोजना की कुल लागत ₹105 करोड़ है, जिसमें से ₹89 करोड़ टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा और ₹16 करोड़ राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा वहन किए जाएंगे। यह केंद्र रायगड और कोकण क्षेत्र के युवाओं को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सहित अत्याधुनिक और रोजगारोन्मुखी तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे और सांसद सुनील तटकरे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का इस मंजूरी के लिए आभार व्यक्त किया है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में बीते चार महीनों में महाराष्ट्र में यह चौथा CIIIT केंद्र है जिसे मंजूरी मिली है। उनके पत्र के बाद टाटा टेक्नोलॉजी ने बीड जिले में दो सप्ताह में, नांदेड और छत्रपती संभाजीनगर में डेढ़ महीने में और अब रायगड में चार महीने में केंद्र को मंजूरी दी है।
इस त्वरित कार्यवाही से यह स्पष्ट हुआ है कि अजित पवार अपने वादे को निभाते हैं — “जो कहता हूं, वह करता हूं”। इन केंद्रों के जरिए न केवल युवाओं को अत्याधुनिक प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उद्योगों के अनुकूल वातावरण का निर्माण भी होगा।
रोहा में बनने वाला यह CIIIT केंद्र युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप एआई युक्त प्रशिक्षण, तकनीकी कौशल विकास, रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा। इससे उद्योगों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध होगा और कोकण में स्टार्टअप्स व उद्योगों को बल मिलेगा।
टाटा टेक्नोलॉजी के पत्र में बताया गया है कि इस केंद्र से हर साल 3,000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले तीन वर्षों तक प्रशिक्षण का पूरा खर्च टाटा टेक्नोलॉजी वहन करेगी। इसके बाद प्रशिक्षण खर्च टाटा टेक्नोलॉजी और जिला प्रशासन द्वारा 50-50 प्रतिशत साझा किया जाएगा।
रोहा और रायगड के नागरिकों ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के तेज़, निर्णायक नेतृत्व पर खुशी और संतोष व्यक्त किया है।
0000
No comments:
Post a Comment