प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया लोकार्पण, महाराष्ट्र के 15 स्टेशनों में मुंबई के परेल, चिंचपोकळी, माटुंगा और वडाळारोड शामिल
छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस का होगा पुनर्विकास – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
पुनर्विकास कार्य हेतु 2800 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई जाएगी
मुंबई, 22 मई: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुंबई का गौरव और यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके लिए ₹2800 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी, यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुंबई के परेल स्टेशन से वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मीडिया से संवाद किया।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी योजनाओं के माध्यम से भारतीय रेलवे में व्यापक परिवर्तन हो रहा है। पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने जर्मनी से भी लंबा रेलवे नेटवर्क तैयार किया है।
उन्होंने बताया कि अब रेलवे स्टेशनों का विकास एयरपोर्ट्स की तर्ज पर किया जा रहा है और जो सुविधाएं एयरपोर्ट पर मिलती हैं, वे अब आम जनता को रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेंगी।
मुंबई के परेल, चिंचपोकळी, माटुंगा और वडाळारोड जैसे उपनगरीय स्टेशन सहित राज्य के कुल 15 स्टेशनों का पुनर्विकास पूरा हो चुका है और उनका आज उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भारतीय रेलवे विश्व की आधुनिकतम रेलवे प्रणालियों में शामिल हो रही है।
No comments:
Post a Comment