100 दिवसीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान
राज्य सरकार ने 100 दिनों का कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें सभी क्षेत्रीय कार्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। ग्राम विकास विभाग ने इस कार्यक्रम में अत्यंत उत्कृष्ट कार्य किया है। इस कार्यक्रम के अवलोकन के बाद राज्य के लिए सर्वोत्तम कार्य पद्धति के मार्गदर्शन के अनुसार आगे बढ़ा जाएगा। ‘क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया’ के मूल्यांकन के बाद श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इससे सभी को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। राज्य के 12,500 कार्यालयों में इस कार्यक्रम के माध्यम से परिवर्तन लाया जायेगा, जिससे कार्य में पारदर्शिता और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
जल जीवन मिशन में आई त्रुटियों को दूर कर उसे प्रभावी ढंग से लागू करना चाहिए। योजना पूर्ण होने के बाद उसके संचालन के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन का विचार करना चाहिए। कार्यशाला के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए प्रशिक्षण और क्षमता विकास पर बल देना चाहिए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधारने के लिए अधिकारियों और ठेकेदारों का प्रशिक्षण आवश्यक है, ऐसे निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए।
No comments:
Post a Comment