Thursday, 7 September 2023

प्याज उत्पादक किसानों के लिए अनुदान का वितरण

 प्याज उत्पादक किसानों के लिए अनुदान का वितरण

मुख्यमंत्रीउपमुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा उद्घाटन

तीन लाख किसानों को 300 करोड़ रुपये का अनुदान किया जाएगा वितरित

 

             मुंबईदिनांक- 06 अगस्त: राज्य सरकार ने प्याज उत्पादक किसानों को राहत देने के लिए 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 की अवधि के दौरान बेचे गए प्याज पर 350 रुपये प्रति क्विंटल और ज्यादा से ज्यादा 200 क्विंटल प्रति किसान अनुदान (सब्सिडी) देने का फैसला लिया है। इस अनुदान वितरण का पहला चरण आज कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेउपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसउपमुख्यमंत्री अजीत पवारविपणन मंत्री अब्दुल सत्तार के करकमलों द्वारा शुरू किया गया।

              पहले चरण में तीन लाख प्याज उत्पादक किसानों को 300 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन वितरित की जाएगी। शेष अनुदान वितरण के लिए शीघ्र ही दूसरा चरण प्रारम्भ किया जायेगा।

            प्याज अनुदान के लिए 10 करोड़ से भी कम का अनुदान की मांग करने वाले नागपुररायगढ़सांगलीसताराठाणेअमरावतीबुलढाणाचंद्रपुरवर्धालातूरयवतमालअकोलाजालनावाशिम जिलों के पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।

             पहले चरण मेंनासिकउस्मानाबादपुणेसोलापुरअहमदनगरऔरंगाबादधुलेजलगांवकोल्हापुरबीड जिलों में पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रत्येक के खाते में 10,000 रुपये तक का अनुदान जमा किया जाएगा। जिन किसानों का भुगतान 10 हजार रुपये तक हैउनका अनुदान पूरा मिलेगा। जिन लाभार्थियों का भुगतान 10 हजार रुपये से ज्यादा हैउन लाभार्थियों के बैंक खातों में पहले चरण में प्रत्येक के खाते में 10 हजार रुपये का अनुदान जमा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi