नागपुर को अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय और वित्तीय केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु हिंगणा तालुका में 1,710 एकड़ पर परियोजना शुरू है। महाज्योति का मुख्यालय नागपुर स्थानांतरित किया जा रहा है तथा 100 एकड़ में ‘स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी’ स्थापित की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि अतिवृष्टि से प्रभावित 1 करोड़ 13 लाख किसानों में से 91 लाख 10 हजार किसानों के खातों में ₹15,000 करोड़ की सहायता राशि जमा की जा चुकी है।
इस चर्चा में विधान परिषद सदस्य सतेज पाटील, अनिल परब, शशिकांत शिंदे, मनीषा कायंदे, ज्ञानेश्वर म्हात्रे, भाई जगताप, प्रसाद लाड, सचिन अहिर, डॉ. परिणय फुके, राजेश राठोड, चित्रा वाघ, जयंत आसगावकर, अमित गोरखे, डॉ. प्रज्ञा सातव, अमोल मिटकरी, सुनील शिंदे, सदाभाऊ खोत, सुधाकर अडबाले और जगन्नाथ अभ्यंकर ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment