Saturday, 3 January 2026

नागपुर को अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय और वित्तीय केंद्र के रूप

 नागपुर को अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय और वित्तीय केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु हिंगणा तालुका में 1,710 एकड़ पर परियोजना शुरू है। महाज्योति का मुख्यालय नागपुर स्थानांतरित किया जा रहा है तथा 100 एकड़ में स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी’ स्थापित की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि अतिवृष्टि से प्रभावित 1 करोड़ 13 लाख किसानों में से 91 लाख 10 हजार किसानों के खातों में ₹15,000 करोड़ की सहायता राशि जमा की जा चुकी है।

इस चर्चा में विधान परिषद सदस्य सतेज पाटीलअनिल परबशशिकांत शिंदेमनीषा कायंदेज्ञानेश्वर म्हात्रेभाई जगतापप्रसाद लाडसचिन अहिरडॉ. परिणय फुकेराजेश राठोडचित्रा वाघजयंत आसगावकरअमित गोरखेडॉ. प्रज्ञा सातवअमोल मिटकरीसुनील शिंदेसदाभाऊ खोतसुधाकर अडबाले और जगन्नाथ अभ्यंकर ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi