अमरावती में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ‘फ्लाइंग अकादमी’
जिंदल ग्रुप जैसे बड़े उद्योग गडचिरोली में आ रहे हैं और अगले पांच वर्षों में गडचिरोली देश का ‘स्टील हब’ बनेगा। चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ‘फ्लाइंग अकादमी’ अमरावती में शुरू होगी। एयर इंडिया के साथ 25 हजार पायलटों के प्रशिक्षण हेतु करार किया गया है।
अमरावती का पीएम मित्रा पार्क दो लाख रोजगार और निर्यात के अवसर प्रदान करेगा, जबकि नांदगांव पेठ में टेक्सटाइल क्लस्टर के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य है। समृद्धि महामार्ग का विस्तार भंडारा, गडचिरोली और गोंदिया तक किया जा रहा है और इस मार्ग पर इंडस्ट्रियल लॉजिस्टिक हब विकसित हो रहा है। वडसा–देसाईगंज–गडचिरोली रेलमार्ग अब सुरजागढ़ तक जाएगा, जिससे आवागमन में क्रांतिकारी सुधार होगा।
सिंचाई बैकलॉग को भरने के लिए ₹2,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वैनगंगा–नलगंगा नदी जोड़ परियोजना से विदर्भ की 10 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। गोसीखुर्द परियोजना और पूर्व विदर्भ के मालगुजारी तालाबों की मरम्मत के लिए भी पर्याप्त निधि दी गई है।
No comments:
Post a Comment