महाराष्ट्र विदेशी निवेश के लिए भारत का प्रवेश द्वार:
-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
ज्यूरिख, 19 जनवरी: महाराष्ट्र विदेशी निवेश के लिए भारत का सबसे भरोसेमंद राज्य बनकर उभरा है। हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं—इसी वजह से वैश्विक निवेशकों का महाराष्ट्र पर विश्वास लगातार बढ़ा है, यह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही।
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक के लिए दावोस पहुँचे मुख्यमंत्री फडणवीस ने महाराष्ट्र पवेलियन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक मजबूत आधार और अनुकूल इकोसिस्टम तैयार किया है, जिसके कारण इस वर्ष भी महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर निवेश आने की पूरी संभावना है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र भारत में आने वाले निवेश के लिए “गेटवे ऑफ इंडिया” है। अन्य राज्यों के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देश के लिए लाभदायक है, लेकिन इसमें महाराष्ट्र अग्रणी बना हुआ है, इस पर हमें गर्व है।
No comments:
Post a Comment