‘ज़ेब्रु’ शुभंकर से सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान होगा अधिक प्रभावी
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
• सड़क सुरक्षा जनजागरूकता के लिए ‘ज़ेब्रु’ शुभंकर का अनावरण समारोह
नागपुर, दिनांक 9: सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से ‘ज़ेब्रु’ शुभंकर का अनावरण परिवहन विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शुभंकर के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान और अधिक प्रभावी होगा, ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।
परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जनजागरूकता के उद्देश्य से ‘ज़ेब्रु’ शुभंकर का अनावरण मुख्यमंत्री फडणवीस के हस्तों विधान भवन स्थित मंत्रिपरिषद सभागार में आयोजित समारोह में किया गया।
No comments:
Post a Comment