वर्ष 2025–26 के राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन दिल्ली में 9 जनवरी 2026 से किया गया है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं—
प्रथम चरण: विकसित भारत क्विज,
द्वितीय चरण: निबंध लेखन प्रतियोगिता,
तृतीय चरण: विकसित भारत पीपीटी चैलेंज।
इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से राज्य से 45 युवाओं का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त, जिला, विभाग और राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक विभाग से 28 कलाकारों तथा डिज़ाइन फॉर भारत और हैक फॉर सोशल कॉज़ प्रतियोगिताओं से 5 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। राज्य से चयनित युवाओं तथा उनके साथ अधिकारियों सहित कुल 85 सदस्यों का दल मुंबई से दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुआ।
00000
No comments:
Post a Comment