Thursday, 11 December 2025

वाहतूक नियोजन और ई-चालान पर नीति बनाने के लिए अध्ययन समूह गठित किया जाएगा

 वाहतूक नियोजन और ई-चालान पर नीति बनाने के लिए अध्ययन समूह गठित किया जाएगा

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

नागपुरदि. 10:मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहनसंख्या को ध्यान में रखते हुएयातायात नियोजन के लिए तथा वाहनों पर ई-चालान जारी करने हेतु आधुनिक तकनीक का उपयोग आवश्यक है। विभिन्न राज्यों और देशों में अपनाई गई प्रभावी पद्धतियों का अभ्यास करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में एक अध्ययन समूह गठित किया जाएगाऐसा घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में की।

सदस्य सुनील शिंदे ने यह प्रश्न उठाया कि कुछ यातायात हवालदार निजी मोबाइल फोन से फोटो लेकर ई-चालान जारी कर रहे हैं। इस पर उत्तर देते हुए राज्यमंत्री योगेश कदम ने बताया कि हवालदारों के लिए कैमरे उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है। आगे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने अध्ययन समूह की स्थापना की घोषणा की। इस चर्चा में सदस्य प्रसाद लाडसतेज पाटीलभाई जगतापएड. अनिल परब और श्रीमती मनीषा कायंदे ने सहभाग लिया।

यातायात नियोजन पर विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई के विकास नियंत्रण नियम (DCR) में दोपहिया वाहनों का समुचित विचार नहीं किया गया है। इस विषय में बदलाव संभव है या नहींइसकी जांच की जाएगी। वाहन चालक को ई-चालान का संदेश तुरंत मिलेइसके लिए प्रणाली को उन्नत किया जाएगा।

निर्धारित समय के बाद लंबित दंड की वसूली कठिन होने के कारण लोक अदालत आयोजित कर अमनेस्टी योजना के माध्यम से 50 प्रतिशत दंड की वसूली की जाएगी। भविष्य में दंड की राशि को फास्टैग से जोड़ने की संभावना भी परखी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई के झोपड़पट्टी क्षेत्रों में वाहन चालकों को पार्किंग की जगह उपलब्ध नहीं होतीजिसके कारण वे सड़क पर वाहन खड़ा करते हैं। इसे भी नीति में विचाराधीन रखा जाएगा।

राज्यमंत्री योगेश कदम ने आगे बताया कि यातायात हवालदारों को निजी मोबाइल फोन से फोटो न लेने के निर्देश जारी किए गए हैंतथा चंद्रपुर में ऐसे एक मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi