Sunday, 7 December 2025

डिजिटलीकरण उपक्रम : महाराष्ट्र की प्रगति

 डिजिटलीकरण उपक्रम : महाराष्ट्र की प्रगति

 

ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों और उपभोक्ताओं को अधिक विश्वसनीय और सुगम बिजली उपलब्ध कराने में यह तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वैश्विक एआई तकनीक और ऊर्जा-क्षेत्र के सहयोग से महाराष्ट्र में उन्नत डिजिटल प्रणाली लागू होगीजिससे बिजली प्रवाह की सटीकताक्षेत्रीय कार्यकुशलता तथा ऊर्जा प्रबंधन में सुधार होगा।

 

इस परियोजना के तहत बिजली नेटवर्क का डिजिटल मॉडल तैयार किया जा रहा हैजिससे पावर-फ्लो विश्लेषणग्रीड ऑप्टिमाइजेशनआउटेज प्लानिंग और नवीकरणीय ऊर्जा का बेहतर एकीकरण संभव होगा। विद्युत लाइनों के रखरखाव की बेहतर योजना व किसानों के लिए सौर ऊर्जा उपयोग को भी यह प्रणाली बढ़ावा देगी।

डिजिटल प्रणाली महावितरण में लागू की जा रही हैजिससे जटिल तकनीकी समस्याओं के समाधान की शुरुआत हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi