Sunday, 7 December 2025

ऊर्जा क्षेत्र में ‘एआई’ तकनीक के माध्यम से नई शुरुआत

 ऊर्जा क्षेत्र में एआई’ तकनीक के माध्यम से नई शुरुआत

-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

• महावितरण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित डिजिटलीकरण

• द रॉकफेलर फाउंडेशन (USA), ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट तथा ऊर्जा विभाग का संयुक्त उपक्रम

 

मुंबई4 दिसंबर: राज्य में सौर ऊर्जा तथा अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के लिए डिजिटल ट्विन’ मॉडल विकसित कर विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से महावितरण में एआई-आधारित डिजिटलीकरण लागू किया जा रहा है। इस उपक्रम के माध्यम से महाराष्ट्र के ऊर्जा क्षेत्र में एआई तकनीक द्वारा पर्यावरण-अनुकूल एवं सतत आर्थिक विकास की शुरुआत हुई हैऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा।

महावितरण (MSEDCL), द रॉकफेलर फाउंडेशन (RF), ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट (GEAPP), तथा ऊर्जा विभाग संयुक्त रूप से यह पहल लागू कर रहे हैं।

इस वर्ष जनवरी में मुख्यमंत्री फडणवीस और रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव शाह के बीच हुई चर्चा में विद्युत वितरण प्रणाली में डिजिटल ट्विन’ का अभिनव विचार सामने आया। ऊर्जा विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के पास होने के कारण उन्होंने महाराष्ट्र के ऊर्जा क्षेत्र के लिए यह क्रांतिकारी निर्णय लिया।

RF और GEAPP जैसे संस्थानों के सहयोग से विकसित यह उन्नत एआई-आधारित वैश्विक प्लेटफॉर्म देश के अन्य ऊर्जा वितरण कंपनियों के लिए आदर्श मानक बनेगा, मुख्यमंत्री ने कहा।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने डॉ. शाह की सकारात्मक भूमिका पर संतोष व्यक्त किया। ग्राहक सेवाओं में सुधार और महावितरण को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एआई-आधारित निर्णय-सहायक प्रणाली अत्यंत उपयोगी साबित होगी।

यह पहला अवसर है जब बिजली वितरण के लिए डिजिटल ट्विन’ विकसित किया जा रहा है। इस अभिनव एआई उपक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण-अनुकूल हरित ऊर्जा का उपयोग बड़ी मात्रा में बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi