Wednesday, 24 December 2025

नवले पुल क्षेत्र में दुर्घटनाएं रोकने हेतु उपाय

 नवले पुल क्षेत्र में दुर्घटनाएं रोकने हेतु उपाय

नवले पुल के आसपास होने वाली दुर्घटना रोकने के लिए राष्ट्रीय महामार्ग नंबर 48 और राष्ट्रीय महामार्ग 548 डीडी पर सेवा सड़कों का काम शुरू किया जाए। नवले पुल के पास सेवा सड़कें निर्माण कर दुर्घटना रोकथाम के अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाना चाहिए। इस संदर्भ में सभी संबंधित विभागों को समन्वय रखकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावापीएमआरडीए के अधीन स्थित पुणे जिला परिषद का सुविधा भूखंड वापस जिला परिषद को देने की व्यवहार्यता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi