हिंजवडी–शिवाजीनगर मेट्रो लाइन-3 का काम समय पर पूरा करने के निर्देश
फडणवीस ने कहा कि पुणे शहर में माण–हिंजवडी–शिवाजीनगर मेट्रो लाइन 3 का कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मेट्रो लाइन समय से यात्रियों की सेवा के लिए उपलब्ध हो और अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करे।
बैठक में मुख्य सचिव राजेश अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव (वित्त) ओ. पी. गुप्ता, अपर मुख्य सचिव (नगर विकास) असीम कुमार गुप्ता उपस्थित थे। पुणे महानगर आयुक्त योगेश म्हसे ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। दूरदृष्टी प्रणाली के माध्यम से विभागीय आयुक्त चंद्रकांत पुलकुंडवार, पीएमसी आयुक्त नवल किशोर राम और जिल्हाधिकारी जितेंद्र डूडी भी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment