बैठक में पेंशन सुधार, नीति आयोग से एपीआई प्राप्ति, तृतीयपंथी व्यक्तियों के लिए बीज पूंजी, रोजगार सृजन, कौशल विकास तथा निवारा गृहों की स्थापना संबंधी योजनाएँ तैयार करना; संशोधित विद्यार्थी हरित सेना योजना के अंतर्गत “चला जाऊया वनाला” अभियान लागू करना; बाघ/तेंदुए के गांव में प्रवेश करते ही नागरिकों को खतरे की सूचना देने के लिए एआई आधारित ड्रोन और वर्चुअल वॉल प्रणाली स्थापित करना; पाँच हजार मिल मजदूरों के आवासों के डीपीआर को मंजूरी देना; विभिन्न कॉर्पोरेशनों और उनकी सहायक कंपनियों के लिए एक यूनिवर्सल पोर्टल तैयार करना; महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल के अंतर्गत नासिक–मुंबई राष्ट्रीय महामार्ग (ठाणे से वडपे खंड) पर पुल और अंडरपास के कार्य पूर्ण करना; मुंबई–पुणे द्रुतगति मार्ग पर 13.30 किमी ‘मिसिंग लिंक’ का कार्य पूर्ण करना; पवनार से पत्रा देवी (नागपुर–गोवा) शक्ति पीठ द्रुतगति महामार्ग के भूमि अधिग्रहण में संयुक्त मापन की कार्यवाही पूर्ण करना; अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के साथ कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को ले जाने हेतु शासन निधि या सीएसआर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की नीति तय करना; नागरिकों को स्मार्ट राशन कार्ड वितरित करना; ड्रोन नीति और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) नीति निर्धारित करना; प्रायोगिक आधार पर 10 स्थानों पर नदी जल गुणवत्ता की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए अत्याधुनिक प्रणाली स्थापित करना; तथा प्रस्तावित शिवसृष्टि थीम पार्क को उच्चस्तरीय समिति एवं शीर्ष समिति की मंजूरी—इन सभी महत्वपूर्ण विषयों की मुख्यमंत्री फडणवीस ने समीक्षा की।
0000
No comments:
Post a Comment