Tuesday, 30 December 2025

नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा अभियान

 मुख्यमंत्री फडणवीस ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा अभियान में सहभाग लें। ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ यह मूलमंत्र अपनाने का भी उन्होंने आह्वान किया।


          प्रस्तावना में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि ‘ज़ेब्रु’ शुभंकर सड़क सुरक्षा का संदेशवाहक है। ‘पहला अधिकार पैदल यात्री का’—इस भावना के साथ यह सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। ‘ज़ेब्रु’ को राज्य के कोने-कोने तक पहुँचाया जाएगा। ज़ेब्रु सड़क सुरक्षा का जीवंत प्रतीक बने, इसी विचार से अभियान को अमल में लाया जाएगा। फुटपाथों पर मौजूद अतिक्रमण हटाने तथा वहाँ की रेलिंग न हटाने के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नगर विकास विभाग को नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उसके अनुसार संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


          कार्यक्रम में ‘ज़ेब्रु’ शुभंकर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों को ज़ेब्रु की आकृति वाले सम्मानचिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi