तुळापुर और वढू बुद्रुक के विकास आराखड़े में ग्रामस्थों की सुझावों को ध्यान में रखा जाए
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
तुळापुर व मौजे वढू बुद्रुक विकास आराखड़ा शिखर समिति की बैठक
नागपुर, दि. 10 : स्वराज्य रक्षक धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के पुणे ज़िले स्थित तुळापूर (ता. हवेली) में बलिदान स्थल और मौजे वढू बुद्रुक (ता. शिरूर) में समाधि स्थल के बीच नए मार्ग के निर्माण तथा भीमा नदी पर पुल के विकास कार्यों को शामिल करने वाली 532.51 करोड़ रुपये की विकास योजना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई विकास योजना शिखर समिति की बैठक में मंज़ूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज पूरे महाराष्ट्र के आराध्य हैं। उनके बलिदान स्थल तुळापुर और समाधि स्थल वढू बुद्रुक के विकास आराखड़े को लागू करते समय ग्रामीणों के सुझावों को विशेष रूप से ध्यान में रखा जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment