मालवणी क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए ‘क्लस्टर मॉडल’ विकसित करें
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मालवणी क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना समीक्षा बैठक
नागपुर, दि. 13 : मालवणी क्षेत्र की झोपड़पट्टियों के पुनर्विकास के लिए ‘क्लस्टर मॉडल’ विकसित किया जाए, ऐसे निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए। साथ ही उन्होंने अंबुजवाड़ी, दादासाहेब गायकवाड़ नगर और राजीव गांधी नगर स्थित झोपड़ियों का सर्वेक्षण शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में आवास राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर तथा विधायक असलम शेख उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मालवणी क्षेत्र में शेष झोपड़ियों का सर्वेक्षण शीघ्र पूरा किया जाए। म्हाडा और झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अनुसार सर्वेक्षण करना चाहिए। मालवणी क्षेत्र की सभी झोपड़ियों का सर्वे पूरा होने के बाद संबंधित एजेंसियां संयुक्त रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन क्षेत्रों में कानूनी अड़चनें हैं, उनके लिए अलग से कार्यवाही की जाए। जहां विकास कार्य संभव हैं, उन क्षेत्रों को पुनर्विकास के लिए प्राथमिकता दी जाए।
‘क्लस्टर मॉडल’ के माध्यम से विकास करने पर कम समय में पूरे मालवणी क्षेत्र का पुनर्विकास संभव होगा। यह झोपड़पट्टी पुनर्विकास की एक बड़ी परियोजना है और इसे तेजी से पूर्ण किया जाए, ऐसा भी मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव (आवास) असीम कुमार गुप्ता, आवास एवं क्षेत्र विकास मंडल के मुख्य अधिकारी मिलिंद बोरीकर, झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. महेंद्र कल्याणकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंबई महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगराणी भी शामिल हुए। बैठक में प्रस्तुति म्हाडा के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव जयस्वाल ने दी।
No comments:
Post a Comment