संशोधित रूपरेखा के बाद नागपुर–चंद्रपुर द्रुतगति मार्ग में परिवर्तन
हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के सेलडोह इंटरचेंज से दुर्ग–हैदराबाद राजमार्ग के नवेगांव (मोर) तक 192 किलोमीटर लंबा द्रुतगति मार्ग बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व निर्धारित 11 किलोमीटर लंबा चंद्रपुर जोड़ मार्ग भी यथावत रखा गया है। इस प्रकार कुल 204 किलोमीटर लंबाई की संशोधित सड़क रूपरेखा को मंजूरी दी गई है। संशोधित रूपरेखा के कारण 27 हेक्टेयर वन क्षेत्र के अधिग्रहण में बचत होगी।
No comments:
Post a Comment