Tuesday, 30 December 2025

तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या

 मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। पुणे जिले के हड़पसर से यवत मार्ग पर ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएँ। इस दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मार्ग पर सड़क का उन्नयन करते हुए उन्नत (एलीवेटेड) महामार्ग का निर्माण किया जाए। भैरोंबा नाले के पास उत्पन्न होने वाले जाम को कम करने के लिए आवश्यक एवं तात्कालिक उपाय किए जाएँ।

          राज्य में चल रहे अधोसंरचना परियोजनाओं तथा प्रस्तावित परियोजनाओं को गतिशक्ति पोर्टल’ से मंजूरी लेना अनिवार्य है। प्रत्येक परियोजना पोर्टल से मंजूरी मिलने के बाद ही समिति की बैठक के समक्ष लाई जाएऐसे निर्देश मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए।

          सार्वजनिक निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर ने बैठक में प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में अपर मुख्य सचिव (वित्त) ओ. पी. गुप्ताप्रधान सचिव (नियोजन) सौरभ विजयप्रधान सचिव (विधि एवं न्याय) सुवर्णा केवले तथा महा-मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डीकर भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi