महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में 8 से 14 दिसंबर तक
• विधानसभा और विधान परिषद की कार्य सलाहकार समितियों की बैठक में निर्णय
मुंबई, दि 3: महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में सोमवार, 8 दिसंबर से रविवार, 14 दिसंबर 2025 के दौरान आयोजित किया जाएगा। कार्य सलाहकार समिति ने यह निर्णय लिया है। 13 दिसंबर (शनिवार) और 14 दिसंबर रविवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद दोनों सदनों का कामकाज आयोजित किया जाएगा।
विधान भवन में विधानमंडल की कार्य सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधान परिषद के सभापति प्रो. राम शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे, विधानसभा उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे, उच्च व तकनीकी शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, जलसंपदा मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील, सांस्कृतिक कार्य मंत्री एड. आशिष शेलार, विधायक—सुधीर मुनगंटीवार, दीपक केसरकर, जितेंद्र आव्हाड, भास्कर जाधव, सुनील प्रभू, अमीन पटेल; विधान परिषद सदस्य—अनिल परब, प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर, विक्रम काळे, सतेज पाटील; विधानमंडल के सचिव जितेंद्र भोळे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment