पुणे महानगर क्षेत्र में मलनिस्सारण के ₹1209.08 करोड़ के कार्यों को मंजूरी
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
• पुणे शहर के लिए ‘अग्नि प्रतिबंधक उपाय योजना आराखड़ा’ तैयार किया जाए
• पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक
नागपुर, दि. 11 : पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) क्षेत्र के नागरी विकास केंद्रों में मलनिस्सारण योजनाओं के अंतर्गत 27 गांवों के लिए ₹1209.08 करोड़ के कार्यों को संशोधित प्रशासकीय मंजूरी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदान की गई। इन कार्यों से 39 लाख 42 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने निर्देश दिया कि प्राधिकरण द्वारा अग्निशमन सेवा शुल्क के रूप में जमा की गई निधि के उचित उपयोग के लिए ‘पुणे शहर का अग्नि प्रतिबंधक उपाय योजना आराखड़ा’ तैयार किया जाए।
No comments:
Post a Comment