Wednesday, 17 December 2025

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में 100 दिवसीय कार्यक्रम के प्रलंबित विषयों की समीक्षा महाराष्ट्र को प्रगति के शिखर पर ले जाने वाली योजनाओं को गति देने के निर्देश –

 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में 100 दिवसीय कार्यक्रम

के प्रलंबित विषयों की समीक्षा

महाराष्ट्र को प्रगति के शिखर पर ले जाने वाली योजनाओं को गति देने के निर्देश

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबईदि. 16 : जनहित की योजनाओं के लिए नवीन तकनीकों के उपयोग से नागरिकों को अधिक सरल और सहज सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक विभाग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाए। महाराष्ट्र को प्रगति के शिखर पर पहुँचाने वाली योजनाओं को गति देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विस्तार में आईटीइलेक्ट्रॉनिक्स तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को शामिल किया जाएऐसे निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए।

वर्षा’ निवासस्थान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में 100 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत लंबित विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अश्विनी भिड़ेसचिव श्रीकर परदेशी तथा संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिवप्रधान सचिव एवं सचिव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 100 दिवसीय लक्ष्यों की पूर्ति में आने वाली तकनीकीप्रशासनिक अथवा किसी भी प्रकार की अड़चनों का तत्काल समाधान किया जाए। सभी विभाग जनहित से जुड़े कार्यों को अधिक गति दें तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi