Monday, 24 November 2025

ज़ीरो माइल लिटरेचर फ़ेस्टिवल’ से वैचारिक क्षितिज होंगे विस्तृत

 ज़ीरो माइल लिटरेचर फ़ेस्टिवल’ से वैचारिक क्षितिज होंगे विस्तृत

                                                – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

• चार दिवसीय फेस्टिवल का मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन

            नागपुर, 23 नवम्बर: मनुष्य में मानवीय संवेदनाएँ होती हैंऔर इन संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने का वरदान उसे प्राप्त है। भाषासाहित्य और पुस्तकें उसकी अभिव्यक्ति के प्रमुख माध्यम हैं। जहाँ अभिव्यक्ति समाप्त होती हैवहीं संस्कृति भी समाप्त हो जाती है। इसलिए परिपक्व संस्कृति को संजोकर रखना आवश्यक हैऔर इस सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का कार्य पुस्तकें करती हैं। नागपुर पुस्तक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित ज़ीरो माइल लिटरेचर फ़ेस्टिवल के माध्यम से परिपक्वता बढ़ेगी और जन-जागरूकता विस्तृत होगी। इस फेस्टिवल में विविध विषय प्रस्तुत किए जाएंगेजिनसे विचार-क्षमता बढ़ेगी और परिपक्व व्यक्तित्व का निर्माण होगाऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।

            नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) इंडियामहाराष्ट्र शासन और ज़ीरो माइल यूथ फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नागपुर बुक फ़ेस्टिवल 2025 के अंतर्गत चार दिवसीय ज़ीरो माइल लिटरेचर फ़ेस्टिवल का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। यह साहित्य महोत्सव 23, 24, 29 और 30 नवंबर को रेशीमबाग मैदान में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयरमहात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष डॉ. कुमुद शर्मालेखक एवं शिव-कथाकार विजयराव देशमुखएनबीटी अध्यक्ष प्रो. मिलिंद मराठेनिदेशक युवराज मलिकज़ीरो माइल यूथ फ़ाउंडेशन के मार्गदर्शक सत्यनारायण नुवालअध्यक्ष अजय संचेतीनिदेशक समय बनसोड आदि मान्यवर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi